घटना स्थल पर व्यापक पुलिस के साथ तनातनी
दमकल, एम्बुलेंस, बिजली कर्मी भी तैनात

जाकीर/तनय/कार्तिक/नूर
हुगली। जिले के पाण्डुआ इलाके में आज शाम को तब तनातनी का माहौल व्याप्त हो गया जब व्यापक पुलिस बल के लोग तृणमूल पार्टी कार्यालय तोडऩे के लिये पहुंचे। उक्त स्थिति के कारण इलाके में तनाव फैल गया और तृणमूल पार्टी कार्यालय तोडऩे पहुंची पुलिस के साथ तनातनी की स्थिति रही। खबर के लिखे जाने तक पुलिस ने पाण्डुआ ग्रामीण अस्पताल के समीप जी टी रोड के किनारे अवैध तरीके से बनाए गए तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को चारो ओर से घेर लिया था। वहीं पुलिस के साथ दमकल, एम्बुलेंस, बिजली कर्मी भी तैनात रहें। पुलिस ने उक्त तृणमूल पार्टी कार्यालय को बुलडोजरों की मदद से तोड़ रही थी। घटना स्थल पर एसडीओ, डीएसपी डीएनटी, बीडीओ सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थें। तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को तोडऩे की मुहिम को अंजाम दिया जा रहा था। ज्ञात हो कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने हुगली में तृणमूल पार्टी कार्यालय तोडऩे का निर्देश दिया हुगली पाण्डुआ ग्रामीण अस्पताल के समीप जी टी रोड के किनारे अवैध तरीके से बनाए गए तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को तोडऩे का आदेश दिया था। उक्त निर्देश कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुब्रत तालुकदार ने दिया। यह आदेश 22 नवम्बर को उन्होंने देते हुए कहा था कि इसका पालन 20 दिसम्बर के अंदर होना चाहिए। चुंचुड़ा सदर के एसडीओ अरविंद विश्वास ने कहा था कि कि हाई कोर्ट के आदेश के संबंध में पाण्डुआ थाना और पंचायत को इसकी सूचना दे गई है। बताया जाता है यह जमीन मईनूर रहमान की थी। उस जमीन पर एक गुमटी थी। उस गुमटी को हटाकर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने अवैध पार्टी कार्यालय बना दिया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •