कोलकाता। आउटडोर में बढ़ रही मरीजों की भीड़ को देखते हुए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्पेशलिस्ट आउटडोर खोले जाएंगे। सूचना-प्रद्योगिकी का इस्तेमाल कर स्वास्थ्य विभाग ने रोगियों की चिकित्सा सुविधा बढ़ाने का निर्णय किया है।
बताया गया है कि दुर्गापूजा बाद मेडिकल कॉलेजों में स्पेशलिस्ट आउटडोर चालू कर दिया जाएगा। इससे घर के समीप स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर से लैपटॉप या डेस्कटॉप पर लॉग इन कर रोगी विशेषज्ञों से संपर्क कर पाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी मरीज डॉक्टरों को अपनी समस्याएं बता सकेंगे। मरीजों से बातचीत के आधार पर चिकित्सक प्रिस्क्रिप्शन लिखकर उसे ई-मेल करेंगे। उसके बाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी या नर्स प्रिस्क्रिप्शन की हार्ड कॉपी निकालकर मरीजों को देंगे। इसके साथ ही मरीजों को दवाएं भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर से प्रदान की जाएंगी। महानगर के सभी मेडिकल कॉलेजों को इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। कोरोना काल में संक्रमण की आशंका से अधिकतर अस्पतालों के आउटडोर बंद रहे। उसी समय टेली मेडिसिन व्यवस्था शुरू की गई थी। इसके तहत स्वास्थ्य भवन से घर बैठे कोरोना पीडि़तों को चिकित्सा संबंधित सुझाव एवं निर्देश दिए गए। यह व्यवस्था आज भी जारी है। इसी आधार पर अब नई व्यवस्था स्पेशलिस्ट आउटडोर शुरू होगी। पिछले तीन महीनों से हावड़ा, हुगली सहित उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर तैयार किए गए हैं। इनकी संख्या करीब 2400 है। इनमें चार हजार से अधिक कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी व नर्स नियुक्त किए गए हैं। बताया गया है कि कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों से अभी तक करीब 10 हजार रोगियों की चिकित्सा की जा चुकी है। कोलकाता समेत सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को इस नई व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इसके लिए विशेष साफ्टवेयर बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •