कोलकाता। बहुचर्चित भवानीपुर विधानसभा और मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज तथा जंगीपुर में एक दिन पहले हुए उपचुनाव में मतदान का अंतिम आंकड़ा आज शाम के समय सामने आया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भवानीपुर में सबसे कम 57 फ़ीसदी वोटिंग हुई है जबकि जिलों में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 80 फ़ीसदी वोटिंग की है।निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत की उच्च मतदान दर दर्ज की गई, जहां दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल-मई विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान रद्द करना पड़ा था।तीन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते थे।
भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीव विश्वास से है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •