राज्य सरकार व राज्यपाल में गहरी हुई खाई

कोलकाता। राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच विवाद गहराता जा रहा है। पहले राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया था। अब टीएमसी और राज्यपाल के बीच विधानसभा की कार्यवाही को लेकर नया विवाद छिड़ गया है।टीमसी द्वारा विधानसभा की कार्यवाही अचानक स्थगित होने पर राज्यपाल को निशाने पर लिया गया है। इस आरोप पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि न तो वह रबर स्टैंप हैं और न ही पोस्ट ऑफिस हैं। सत्तारूढ़ पार्टी और राज्यपाल के बीच गतिरोध उस समय और भी निचले स्तर पर पहुंच गया जब विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने मंगलवार को सदन को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया क्योंकि विधानसभा में जो विधेयक पेश होने थे, उसे अब तक राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिली थी जो अनिवार्य था। इस दावे को राजभवन ने खारिज करते हुए कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। राज्यपाल धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा, ‘राज्यपाल के तौर पर मैं संविधान का पालन करता हूं और आंख बंद करके फैसले नहीं ले सकता। मैं न तो रबर स्टैंप हूं और न ही पोस्ट ऑफिस।’उन्होंने कहा, ‘मैं संविधान के आलोक में विधेयकों की जांच करने और बिना विलंब के काम करने के लिए बाध्य हूं। इस मामले में सरकार की तरफ से देर से हुई है।’ वहीं विधानसभा के अध्यक्ष ने विधानसभा में कहा कि जो विधेयक पेश होने वाले थे, उन्हें अब तक राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिली है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •