आरोपी संस्था के खिलाफ थाने में शिकायत

कोलकाता। एक बार फिर इस्कॉन के नाम को मटमैला करने की कोशिश की गयी है। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ ( इस्कॉन ) के मुख्यालय मायापुर की और से जगधारतीय दास ने कड़ी निंदा करते हुए यह बताया कि हमें पता चला है कि मेदिनीपुर जिले के एगरा की एक संस्था स्वयं को इस्कॉन से जोड़कर जन्माष्टमी महोत्सव के लिए रुपये ले रही है. इसका नाम प्रभुपाद आश्रम के नाम पर है. यह संस्था लोगों से जन्माष्टमी के लिए रसीद काटकर चंदा एकत्रित कर रही है. उसके खिलाफ क़ानूनी करवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि ऐसी कोई भी संस्था इस्कॉन से जुड़ी नहीं है और न ही इस्कॉन ने किसी को फण्ड एकत्रित करने के लिए अधिकृत किया है. इस्कॉन के मिडिया प्रवक्ता सुब्रत दास ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह संस्था अपने आप को इस्कॉन का अंग बताकर लोगों को दान करने के लिए आग्रह कर रही है. उन्होंने सबसे अनुरोध किया है कि इस संस्था को कोई भी दान न दें. ये लोग इस्कॉन जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का नाम बदनाम कर रहे हैं. आम लोगों को गुमराह होने से बचने हेतु इस्कॉन प्रबंधकों ने इस विषय को गंभीरता से लिया है. इस्कॉन इस संस्थान के खिलाफ क़ानूनी कारवाई भी करेगा. इस्कॉन के मीडिया प्रवक्ता सुब्रत दास ने सरकार से अनुरोध किया कि इस संस्था के खिलाफ कड़ी करवाई होनी चाहिए.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •