बाजार में फूलों के दाम 70 प्रतिशत बढ़े

रुपा पाडीया
कोलकाता। वैसे तो बारिश के शुरू होते ही फूलों के दाम में बढ़ोत्तरी हो जाती है। लेकिन श्री कृष्ण जन्माषटमी से कुछ घंटे पहले ही महानगर कोलकाता में प्रत्येक वेराइटी के फूलों के दाम में करीब 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।ऐसे में कृष्ण भक्तों सहित श्री कृष्ण जन्माषटमी उत्सव मनाने वाली कमेटियों के लोगों को फूल अपने बढ़े दाम के करण शूल लग रहे हैं। आज महानगर कोलकाता के तमाम बजारों में फूलों को खरीदना बेहद महंगा साबित हो रहा है। भगवान बाल गोपाल के गले के लिये फूलों का हार हो या फिर गेंदा के फूल की माला खरीदना बेहद महंगा साबित हो रहा है। अपनी खुशबू दूर-दूर तक फैलाने वाला रजनीगंधा फूल के रेट में तो रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है। सबसे अधिक बिकने वाला रजनीगंधा के भाव तो जैसे सातवें आसमान पर रहे। रजनीगंधा की कीमत पांच गुना तक बढ़ी रही। हैरानी की बात तो यह है कि हावड़ा फूल बाजार से ही महानगर कोलकाता में अन्य फूल सहित रजनीगंधा की सप्लाई होती है। लेकिन इसके बाद भी फूलों के भाव सुन कर ही लोगों को परेशानी होती रही। बाजार में फूल खरीदने आये मुकेश भारती, पायल जायसवाल और पुरोहित उमेश तिवारी ने बताया कि एक फूलों की माला जो ज्यादा से ज्यादा 20 रुपये में मिलता था आज एकाएक 100 रुपये में बिक रहा है। अपने गुलाबी रंग व बेहद अच्छी खुशबू के बल पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला गुलाब के फूल के रेट भी करीब 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गुलाब की जो माला 50 रुपये में मिलता था आज वह करीब 300 रुपये में बिक रहा है। इधर लेक मार्केट में एक फूल विक्रेता संजय मांझी ने बताया कि बरसात में फूलों की खेती बेहद कम हो जाती है। कृष्ण जनामाष्टमी के कारण फूलों का दर बढ़ा है। हमलोग तो जिस स्तर पर थोंक बाजार से खरीदकर लाते है उसी के अनुसार बेचते है। किन्तु ग्राहक रेट सुनते ही चौंक जाता है। कुछ दिनों तक जो माला 2-3 रुपये की आती थी, वह माला कृष्ण जनामाष्टमी पर 10 रुपये की बेची जा रही है। रजनीगंधा तो बेचना ही बेहद कठिन साबित हो रहा है लेकिन लोग ले तो रहे है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •