अजब मोबाइल प्रेम की गजब कहानी

 ककोलकाता/भिंड।  मोबाइल पर आए अनाचहे मस्ड कॉल से किस कदर बखेड़ा हो सकता है यह उक्त घटना से पता चलता है। ऐसे लोग भी हैं जो फोन पर भी किसी अंजान से प्रेम करने लगते हैं। जी हां, भिंड निवासी एक युवक सुरेंद्र सिंह (35) को किसी का  मिस्ड कॉल बिते दिनों आया था। युवक ने मिस्ड कॉल किये गये न. पर फोन किया तो एक महिला से बात हुई। महिला कोलकाता की रहने वाली है। मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला बढ़ा तो युवक ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया। महिला कोलकाता से भिंड आ गई। लेकिन इस कहानी में दिलचस्प मोड़ तो तब आया जब युवक महिला से शादी करने के करना चहता है लेकिन महिला का कहना है कि उसे तो बहन बनाकर रखने के लिए बुलाया गया है। दोनों सिटी कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस इस मामले में उलझी हुई है।

पुलिस ने बताया कि कोलकाता के बसुड़िया निवासी फतेमा विश्वास (28) पत्नी सानू विश्वास बुधवार को 7 साल की बेटी साहिबना के साथ कोतवाली में सीएसपी ऑफिस पहुंची। फतेमा के साथ बीटीआई रोड निवासी सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र गुरुदास गोस्वामी भी कोतवाली पहुंचा। सुरेंद्र ने सीएसपी राकेश कुमार छारी को बताया कि करीब 1 माह पहले उसके मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आया था, जिस पर वापस कॉल की तो फतेमा से बात हुई। बातचीत का सिलसिला रोजाना चल पड़ा। करीब 10 दिन पहले दोनों में बात हुई तो सुरेंद्र ने फतेमा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और भिंड आने के लिए कहा। करीब 1सप्ताह पहले फतेमा कोलकाता से बेटी को साथ लेकर भिंड में सुरेंद्र के घर आ गई। फतेमा का कहना है कि सुरेंद्र ने उससे बहन बनाकर साथ रखने के लिए कहा था। फतेमा शादी को राजी नहीं हुई तो सुरेंद्र ने उसे घर से निकाल दिया।सुरेंद्र पुलिस के सामने भी अपनी बात पर अड़ा है। सुरेंद्र का कहना है कि फतेमा शादी कर ले तो वह उसे साथ रखने को तैयार है। सीएसपी से शिकायत के दौरान ही फतेमा ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र ने उसके जेवरात रख लिए हैं। बहराल पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •