मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता। ईश निंदा करने के आरोप में गिरफ्तार गार्डेनरीच के मटियाबुर्ज स्थित खरैया पट्टी के निवासी एक युवक मो. शेर अली (30) को आज पुलिस ने अलीपुर कोर्ट में पेश किया जहां उसे फिर दो दिनों तक कोर्ट ने पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। वही उक्त मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। ऐसे में मामले में अबतक दो लोग गिरफ्तार हो चुके है। बता दे कि एक विशेष सम्प्रदाय के लोगों व ईश निंदा करने के आरोप में बिते दिनों पुलिस ने गार्डेनरीच के मटियाबुर्ज स्थित खरैया पट्टी के निवासी एक युवक मो. शेर अली (30) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार के खिलाफ भारतीय दंड विधार की धारा 153ए, 295 और 120 ए के तहत मामला किया है। शेर अली को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर जज ने गिरफ्तार को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने के निर्देश दिया था । आज फिर कोर्ट ने आरोपी को दो दिन और पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। कोर्ट व पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिते दिनों रात के समय शेर अली मटियाबुर्ज में एक विशेष सम्प्रदाय को लोगों की भावनाओं को आहत करने व ईश निंदा करता हुआ पाया गया था। उक्त वीडियो के वायरल होते ही शेर अली के खिलाफ गार्डेनरीच थाना व साईबर सेल में लिखित शिकायत के बाद ही पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। शेर अली का पहले से ही अपराधिक रिकार्ड है और वह सालों जेल की सजा काट के आया था। ज्ञात हो कि शेर अली ने ईश व एक खास सम्प्रदाय के लोगों के बारे में वीडियों में जो कहा है वह किसी हालात में लिखा नही जा सकता है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •