अगलगी की घटना के बाद से से लापता थे श्रमिक

जाकिर अली /गोपाल दत्ता
कोलकाता। आखिर कर सोदपुर स्थित जिस प्लास्टीक के कारखाने में बिते दिनों अगलगी की भीषण घटना घटी थी उक्त कारखाने के भीतर से आज पांच श्रमिकों की जली लाश मिली है। उक्त घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। उक्त शाव उन पांच श्रमिकों की है जो बिते दिनों की आग में कारकाने से बाहर नहीं निकल सके थें और अब उनकी आग में जली लाश ही मिली। शवों को पोस्टमार्टम के लिये पुलिस ने भेज दिया है और कारखाने के मालिक के खिलाफ कई गैर इरादतन हत्या सहित कई तरह के गंभीर मामले दमकल द्वारा दर्ज कराये गये है। मृतकों की शिनाख्त मुन्ना प्रसाद, पलटू दुआरी, नित्यानंद राय, सुभाष राय व संजीव पारिया के तौर पर की गई है। अगलगी की घटना के बाद से उक्त श्रमिकों का पता नहीं चल पा रहा था। बता दे कि सोदपुर के घोला अंचल स्थित प्लास्टिक कारखाने में लगी आग तो बुझ गई थी। लेकिन इस कारखाने में काम करने वाले पांच श्रमिकों का कुछ पता नहीं चला सका था । मंगलवार को मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक व राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा था कि विशेष टीम गठित कर कारखाने में तलाशी अभियान चलाया जाएगा, ताकि लापता श्रमिकों की खोज की जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों से भी उनकी मुलाकात की थी व पांच श्रमिकों के लापता होने की बात सामने आई थी। हालांकि पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत कारखाना के अधिकारी से भी की। लेकिन उनकी ओर से किसी प्रकार की मदद न मिलने की सूरत में लापता मजदूरों के परिजन कारखाने के मेन गेट पर धरना पर बैठ गए थें। कि चार साल पहले भी इस कारखाने में आग लगी थी। लेकिन उस घटना के बाद भी कारखाने के अधिकारियों ने कोई सीख नहीं ली।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •