दमकल के चार इंजनों ने पाया आग पर काबू
घटना के दौरान चरमराई ट्राफिक व्यवस्था

रमेश राय
कोलकाता। वृहत्तर मटियाबुर्ज -गार्डेनरीच स्थित बांधाबड़तल्ला के अक्षय कानन में प्लास्टीक के एक कारखाने में भीषण आग की घटना के 18 घंटे भी नहीं बिते थें कि अब तारातल्ला में अगलगी की घटना आज दोपहर बाद लगभग तीन बजे घटी। अचानक ही तारातल्ला स्थित सीईएससी के गेट के सामने फुटपाथ की एक दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपना शिकार बना लिया और फिर दमकल के आने से पहले ही कई दुकाने राख हो गई। आग के कारण आटो स्टैण्ड के सामने भदड़ मच गई और लोगों में दहशत फैली आग के कारण एक व्याक्ति को चोट लगी है। दमकल की चार इंजनों ने आग पर काबू कर लिया आग का कारण स्थानीय लोग फुटपाथी दुकानदार की लापारवही बता रहें है लेकिन आग के कारण का अधिकारिक जानकरी नही मिल सकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर दमकल के द्वारा देर की गई होती तो शायद आग के चपेट में सीईएससी कार्यालय को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ता। इस अगलगी की घटना के कारम कापी समय तक ट्राफिक व्यवस्था प्रभावित रही। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जहां शोरगुल मचाती दिखी तो वहीं पुलिस व दमकल की टीम राहत कार्य कर रही थी। खबर के लिखे जाने तक घटना स्थल पर राहत कार्य जारी था। बता दे कि बिते दिनों बड़ाबाजार व डनलप के प्लास्टीक कारखानों में भीषण आग के बाद गुरुवार की शाम वृहत्तर मटियाबुर्ज -गार्डेनरीच स्थित बांधाबड़तल्ला के अक्षय कानन में प्लास्टीक के एक कारखाने में भीषण आग लगने के कारण लोगों में दहशत फैल गई थी। जबकि रविवार की रात 9.30 बजे बड़ाबाजार केशुराम कटरा इलाके के एक दुकान में भीषण आग लगी थी। वही उक्त घटना को अभी चौबीस घंटे भी नहीं बिते थे कि फिर सोमवार दोपहर उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर घोला इलाके प्लास्टिक की कुर्सी के एक कारखाने में भीषण आग में राख हो गई थी।

Spread the love
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    6
    Shares
  •  
    6
    Shares
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •