सीेएम ममता बनर्जी ने दी शहीद के परिजनों को सांत्वना
मंत्री अरुप राय व विधायक पुलक पहुंचे घर

जगदीश यादव
हावड़ा/कोलकाता। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए 42 जवानों की शहादत पर जहां देश नत मस्तक है वहीं देश भर में इस घटना से क्रोध की ज्वाला भड़क रही है। देश के ग्राम मोहल्ले से लेकर शहर तक हर ओर एक ही मांग है कि इस कायराना हरकत का माकूल जवाब दिया जाये। राज्य के हावड़ा जिले के बाउड़िया चककाशी के रहने वाले बबलू सांतरा इस हमले में शहीद हुए हैं। बाउड़िया चककाशी में आज माहौल काफी गमगीन रहा। यहां के लोगों को बबलू के शहीद होने का गर्व लेकिन आज चककाशी अंचल गम में डूबा रहा। ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऩई दिल्ली से शहीद जवान के परिजनों को फोन द्वारा सांत्वना प्रदान करते हुए ढांढस दिया की राज्य इस परिवार के साथ है। वहीं मंत्री अरुप विश्वास व स्थानीय विधायक पुलक राय शहीद जवान के परिजनों से मिले और सांत्वना प्रदान की। लेकिन शहीद की मां व पत्नी की आंख तो माने थम ही नहीं रही थी। रो रोकर इनका बूरा हाल था। बता दे कि बबलू सीआरपीफ की 35वें बटालियन में तैनात थे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर जवानों को ले जा रही बस में विस्फोटकों से लदे एक वाहन की टक्कर के बाद हुए भयानक विस्फोट में अब तक 42जवानों की मौत हो चुकी है । आतंकवादियों ने उस वक्त एक आईडी ब्लास्ट किया था जब सीआरपीएफ जवानों का काफिला इलाके से गुजर रहा था। आज श्रीनगर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। इसके बाद उनके शवों को एक विशेष विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस लाया जायेगा। वहीं से जिस इलाके के जवान है वहां उनके शव भेजे जायेंगे।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •