दी गयी नहीं खेलने पर जान से मारने की धमकी

कोलकाता।आम पढ़ने लिखने वालों को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला जानलेवा ऑनलाइन मोमो गेम केवल उन्हें ही अपना शिकार नहीं बना रहा है। बरन उक्त किलर गेम की जांच पड़ताल में लगे पुलिसकर्मियों को अब गेम खेलने के लिए चुनौती मिली है और नहीं खेलने पर जान से मारने की धमकी भी। घटना जलपाईगुड़ी जिले की है। यहां जलपाईगुड़ी अदालत में कार्यरत पुलिस कर्मी सेफाली राय के व्हाट्सऐप पर मोमो गेम खेलने की चुनौती मिली है। इससे सतर्क सेफाली ने जब मैसेज भेजने वाले को ब्लॉक किया तो आईएसडी नंबर से फोन कर उन्हें गेम खेलने के लिए उकसाया गया और नहीं खेलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सोमवार सुबह उन्होंने स्थानीय थाने में इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। जलपाईगुड़ी जिले के पुलिस सुपर अमिताभ माइती ने सोमवार को इस बारे में बताया कि सेफाली की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। राज्य सीआईडी को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। साथ ही पुलिस और सीआईडी की संयुक्त साइबर सेल उन्हें मैसेज करने वाले और फोन करने वाले नंबर का आईपू एड्रेस ट्रेस करने में जुट गई हैं‌। बताया गया है कि सेफाली के व्हाट्सअप पर शनिवार रात को 10:45 मिनट में अनजान नंबर से मोमो गेम का मैसेज आया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने घटना की जानकारी अपनी दीदी संतोषी रॉय को दी जो धुपगुड़ी थाने में महिला कांस्टेबल के तौर पर काम करती है। बहन की सलाह पर सेफाली ने मैसेज करने वाले का नंबर ब्लॉक कर दिया लेकिन रविवार दोपहर उनके फोन पर आईएसडी नंबर से फोन आया और गेम खेलने के लिए उकसाया जाने लगा। मना करने पर सेफाली को जान से मारने की धमकी दी गई है। सोमवार सुबह उन्होंने थाने में इससे संबंधित शिकायत दर्ज करा दी। इसी प्रकार जलपाईगुड़ी की एक और महिला कांस्टेबल को मोमो गेम का मैसेज आया है। गेम खेलने से मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। दूसरी ओर अलीपुरद्वार के फालाकाटा शहर के 11वीं कक्षा के छात्र निहाल हुसैन को भी मोमो गेम का मैसेज आया। इस बारे में युवक ने फालाकाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •