• हावड़ा में तीन का सर कलम करने की धमकी व खेजूरी में हत्या
  • वर्दवान में भिड़ें माकपा-तृणमूल कर्मी

हावड़ा/पूर्व मेदिनीपुर/कोलकाता। राज्य में विधान सभा चुनाव के मतदान परिणाम के आने से कई घंटे पूर्व ही राज्य में कई जगहों से हिंसा की खबर है। तमाम एग्जिट पोल के रुझान के बाद के बाद आरोप है कि सत्ताधारियों का उन्मांद हिंसा के बवण्डर के रुप में बदल रहा है। उक्त बवण्डर के असर से खूनी खेल शुरु हो गये हैं। ऐसे में जहां पूर्व मेदिनीपुर में माकपा के क समर्थक कहें जाने वाले निर्मल मंडल की हत्या पीटकर करने का आरोप है तो वहीं हावड़ा के जगाछा में माकपा के तीन कर्मियों का सिर कलम करने की धमकी एक पोस्टर चस्पां कर की गई है। जबकि वर्दवान के मोहनपुर में भी देर रात को माकपा व तृणमूल समर्थकों के बीच बमबाजी व संघर्ष की घटना घटी है। जिसके तहत वहां तनाव पसरा है। आरोप है कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजूरी में देर रात को माकपा कर्मी निर्मल मंडल की हत्या पीटकर तब की गई जब वह रात को आरोगबाड़ी इलाके से मेला देख कर लौट रहा था। पुलिस व मृतक के परिजनों के अनुसार निर्मल का शव मंगलवार की सुबह को रास्ते से बरामद हुआ। मृतक के परिजनों व पार्टी सूत्रों का आरोप है कि हत्या की वारदात को तृणमूल के लोगों ने अंजाम दिया है।

वहीं हावड़ा के जगाछा में सोमवार की देर रात को नेताजी सुभाष रोड स्थित एक क्लब के दरवाजे पर इस आशय का पोस्टर लगाया कि जीवन बिश्वास, बच्चु मुदी व श्यामल हाजरा का सिर काट लिया जाएगा। उपरोक्त  लोग माकपा कर्मी हैं। बच्चु मुदी व स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पोस्टर तृणमूल के लोगों ने लगाया है। वह लोग हिंसा की राजनीति कर रहें हैं। आरोप है कि क्लब को लक्ष्य कर बम भी फेंका गया था। पोस्टर को लोगों ने सुबह देखा।मामले में बेंटरा थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

वहीं मामले पर हावड़ा सदर के तृणमूल के अध्यक्ष अरुप राय से बात करने पर उन्होंने आरोपों को ही सिधे खारिज कर दिया। राय ने कहा कि कहा हमारे लड़कें ऐसा काम नहीं कर सकते हैं। अगर हमलोग चाहते तो इलाके मेंमाकपा राजनीति ही नहीं कर सकती। बहरहाल चाहे जो भी हो लेकिन अगर राज्य में मतगणना परिणाम से पहले ही इस तरह खूनी खेल शुरु हो गया है तो परिणाम के बाद क्या हो सकता यह सोंच कर ही रोंगटें खड़े हो सकते हैं।

 

Spread the love
  • 14
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    14
    Shares
  •  
    14
    Shares
  • 14
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •