कोलकाता। सेंसर बोर्ड ने बंगाली फिल्म ‘साहेब बीबी गुलाम’ और कई अन्य फिल्मों में कई दृश्यों को हटाने का सुझाव दिया। उक्त मुद्दे पर तमाम तरह के आरोप भी लगे थें। ऐसे में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार अंजन दत्ता ने आज सेंसर बोर्ड की कड़े शब्दों में आलोचना की। अंजन दत्ता ने कहा कि बोर्ड के पदों पर गलत लोगों ने कब्जा कर रखा है। जो सिनेमा के मामले में पढ़े लिखे नहीं है।बता दें, जिस पर अंजन दत्ता भड़क गए और सेंसर बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि इसके पदों पर गलत लोगों ने कब्जा कर रखा है। जो एक चुंबन और थप्पड़ के बीच का अंतर नहीं जानते हैं। वे सिनेमा के मामले में अशिक्षित हैं। वह ‘साहेब बीबी गुलाम’ के ट्रेलर लांच पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अतीत में सेंसर बोर्ड की वजह से कई निर्देशक की फिल्मों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।  ‘साहेब बीबी गुलाम’ के निर्देशक प्रतीम डी गुप्ता को शुरू में क्षेत्रीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बीबी के किरदार को संपादित करने के लिए कहा था।

 

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •