कहा, हर स्तर की रची गई सभा में खलल की साजिश

मुकुल कहा, दीदी को पीएम के हर काम में होती है आपत्ति

कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य सरकार पर पर मंच से तमाम आरोपों की झड़ी लगाते हुए राज्य सरकार के पतन नजदीक होने की बात कही तो वहीं राज्य भर में शाह की सभा में आने वाले भाजपा समर्थकों पर हमले व मारपीट के आरोप भी भाजपा नेतृत्व ने लगाया।भारतीय जनता युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन ने मंच से सत्ताधारी पार्टी टीएमसी को टेरर मेकिंग मशीन करार दिया। वही राज्य भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयर्गीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठीक वैसा ही हुआ जिसकी हमे आशंका थी। राज्य भर में तृणमूल के लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा में आने वालों को हर स्तर से रोकने की कोशिश की लेकिन वह लोग अपनी कोशिश में नाकाम ही रहें। कैलाश विजवर्गीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेकिन यह भी सच है कि कम से कम चालीस-पचास बसो को रोक कर तोड़फोड़ की गई ताकि लोग अमित शाह की सभा में नहीं आ सके। उक्त हालात से ही पता चलता है कि राज्य में तृणमूल किस स्तर पर उतर आई है। जबकि इधर सभा से मुकुल राय ने विभिन्न मुद्दों को लेकर तृणमूल कांग्रेस की तीखी आलोचना करने के साथ-साथ ममता बनर्जी के परिवार की संपत्ति के हिसाब-किताब को लेकर भी प्रश्न खड़ा किया। उन्होंने कहा कि ममता जेएमबी के आतंकियों को पनाह देना चाहती हैं जो कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ भी करें उसमें सबसे पहले आपत्ति ममता बनर्जी को होती है। वह बिना सोचे समझे ही विरोध करने लगती हैं।
Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •