समुन्द्र में मछुआरों के जाने पर रोक

कोलकाता। राज्य के तमाम जिलों गर्मी व उमस से लोग बेहाल है। लोग राहत की बारिश की उम्मीद में है।  राहत की बारिश तो नही लेकिन आने वाले दो दिनों तक राज्य की लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। अलीपुर मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे में महानगर कोलकाता सहित उत्तर व दक्षिण 24 परगना, वर्दवान, बांकुड़ा, नदिया व हावड़ा आदि जिलों में तेज आंधी के साथ ही भारी बारिश होगी। होसकता है कि राज्य के लोग दो दिनोॆ तक झमाझम बारिश का समाना करें। मौसम विभाग ने बताया है उपरोक्त जिलों में अगले दो दिनों तक रुक-रुककर तेज हवाएं चलेंगी एवं उसके साथ बारिश होगी। हालांकि यह साफ किया गया है कि तूफान की गति इतनी अधिक नहीं होगी कि जान माल का नुकसान हो सके। फिर भी सतर्कता बरतते हुए समुद्र में मछुआरों के जाने पर रोक लगा दी गई है। मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। हालांकि विभाग ने यह भी साफ किया है कि भारी बारिश और तूफान के बावजूद गर्मी में कमी आने वाली नहीं है। तापमान 26 से 34 के बीच बना रहेगा।राज्य  में विगत एक महीने से रुक-रुक कर चल रही तेज हवाओं और बारिश की वजह से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 14 लोगों की मौत बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई है। राज्य सचिवालय नवान्न के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा तटवर्ती इलाकों में राज्य सरकार ने सैकड़ों की संख्या में राहत शिविर लगाए है, जहां हजारों लोगों को रखकर खाने-पीने, रहने, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई है। वैसे बता दें कि जुलाई महीने तक बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने पहले से ही जारी कर रखा है। वैसे देश के कई हिस्सों के अलावा केन्द्रीय मौसम विभाग नेआंधी-तूफान और बारिश हो की आशंका जताया।
Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •