उपयुक्त इलाज के अभाव में घायल जानवर ने तोड़ा दम

जाकीर अली
हुगली। जब आज के इस दौर में ऐसे भी लोग है जो अपनी करतूतों से इंसानियत को शर्मसार करते हो। तब इसी दौर में भी ऐसे लोगों की कमी नही है जो मूक जानवर की जान बचाने के लिये रातों की अपनी नींद तक हराम कर देते है । जी हां,हुगली जिले के तारकेश्वर स्थित वासुदेवपुर ग्राम में देर रात एक बंदर पर अवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। कुत्तों के एक झुंड के हमले में घायल बंदर किसी तरह से भागते हुए उक्त ग्राम आ गया। ऐसे में उक्त ग्राम को लोग कुत्तों के झुण्ड से बंदर की जान बचा कर बंदर के इलाज में लग गए।लोगों ने डॉक्टर को बुलाया गया और उन्होंने बंदर का प्राथमिक उपचार किया। बाद में बंदर को नमकीन और नींद की गोलियां दी गईं लेकिन हालत बिगड़ती गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि तारकेश्वर के एकमात्र पशु चिकित्सा केंद्र में बंदर का इलाज नहीं हो सका। ग्रामीणों ने अपनी ओर से हर संभव कोशिश की लेकिन सोमवार सुबह बंदर की मौत हो गई। गांववालों ने पूरे अनुष्ठान के साथ बंदर का अंतिम संस्कार किया। मामले पर तारकेश्वर ब्लॉक के पशुपालन अधिकारी पीएल रॉय ने कहा, ‘रविवार के कारण केंद्र बंद कर दिया गया था। उन्हें बंदर की मौत का दुख है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •