मालदा । जिले के मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से एक मरीज  के गायब होने से अस्पताल में हलचल मची हुई है। इसे लेकर इंग्लिशबाजार थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। मरीज  के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाया है। पुलिन ने बताया कि अस्पताल से गायब मरीज  का नाम मुंशी हेमरोम (52) है। हेमरम मालदा के हबीबपुर थाने के जाजेइल ग्राम पंचायत के जयदेवपुर गांव का रहनेवाला है। उसकी पत्‍‌नी मिनती हेमरम ने बताया कि मेरे पति के शरीर में कंपन हो रही थी। इसे देखते हुए उन्हें मैंने बूलबूलचंडी ग्रामी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी स्थिति और खराब देखकर चिकित्सकों ने मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया। गत 13 मार्च को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया। 14 मार्च को चिकित्सक के निर्देश के अनुसार विभिन्न तरह की जांच की गई। चिकित्सकों ने बताया कि 15 मार्च को उनके पति को छुट्टी दी जाएगी। हम लोग कुछ सामान खरीदने के लिए अस्पताल के बाहर गये थे। लेकिन जब अस्पताल पहुंची तो देखी मेरा पति बेड पर नहीं है। मैंने इसके लिए नर्स से पूछा, तो नर्स ने मुझे डांटा और मेरे साथ बहुत खराब व्यवहार किया। रात भर मैं अपने पति को तलाशती रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में मैंने इंग्लिश बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर विश्वास नहीं किया जा सकता। पुलिस ने बताया कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •