सभी मृतक हावड़ा के गोलाबाड़ी के निवासी

बर्दवान/हावड़ा। राज्य में सड़क हादसों का दौर जारी है। राज्य के बर्दवान जिले में बुधवार को एक कार एक टैंकर से टकरा गई, जिसमें दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई। बर्दवान पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सुबह 9 बजे के आसपास गर्म कोलातार ले जा रहे टैंकर ने सेडान कार में यात्रा कर रहे सात लोगों को कुचल दिया। पुलिस के अनुसार मृतकों कि शिनाख्त राजन कुमार (42), रेशमी सिंह (33), रिया, अन्वेंषा सिंह(8), अौरव सिंह (65), शेषनाथ सिंह (66) व निर्मला सिंह को तौर पर हुई है। सभी मृतक हावड़ा को गोलाबाड़ी के निवासी हैं। अधिकारी ने बताया कि गर्म कोलातार  गिरने के कारण कार में यात्रा कर रहे सभी यात्री झुलस गए। प्रत्यक्ष्य दर्शियों  के मुताबिक, कार नियंत्रण से बाहर होने के बाद कल्लोल नगर-रथटाला फ्लाईओवर की सड़क की रेलिंग से टकराई और टैंकर के नीचे आ गई।पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा, “हम टैंकर चालक की तलाश में हैं।  दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से बाधित रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में वाहन चालक बेकाू होकर वाहन चलाते हैं। ऐसे में लोगों की मौत हो रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •