गेरुआ शिविर निकालेगी गदा के साथ जुलूस

कोलकाता। गुजरे वर्ष रामनवमी पर शस्त्र जुलूस निकाले जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने पिछले वर्ष ही 31 दिसंबर 2018 तक महानगर में शस्त्र जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस रोक का तोड़ निकालते हुए भाजपा नेताओं ने आगामी 25 मार्च को रामनवमी के मौके पर गदा जुलूस निकालने का निर्णय लिया है।यह बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही। उन्होंने कहा कि इस बार मैं अपने विधानसभा क्षेत्र खड़गपुर समेत पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले में प्रचार किया जाएगा। हालांकि, इस जुलूस में पार्टी के झंडे का इस्तेमाल नहीं होगा। खड़गपुर में 500 से अधिक बाइकों के साथ जुलूस निकाला जाएगा।भाजपा सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस की ओर से प्रदेश मुख्यालय को पत्र भेजा गया है जिसमें महानगर की सड़कों पर शस्त्र जुलूस नहीं निकालने को कहा गया है। इसके बाद अब भाजपा नेता गदा के साथ जुलूस निकालने की तैयारी में जुट गए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बार बंगाल में रामनवमी पर जुलूस निकालने का दायित्व विश्व ¨हिंदू परिषद को दिया गया है। कहा जा रहा है कि आगामी कुछ माह में पंचायत चुना है ऐसे में भाजपा नेता चाहते हैं कि रामनवमी से ही पंचायत चुनाव का बिगुल फूंक दिया जाए।पिछले वर्ष रामनवमी के मौके पर हथियार के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जुलूस निकाले थे जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा भी हुआ था। कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। सिर्फ कोलकाता में 50 स्थानों से जुलूस निकाला गया था। दक्षिण दमदम में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलने पर हाईकोर्ट से अनुमति ली गई थी। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस भी रामनवमी पर इस बार जुलूस निकालने की तैयारी ।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •