तीसरी आंख व ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर

रमेश राय/जाकिर अली

कोलकाता।कुछ घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महा रैली के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड सजधज कर लगभग तैयार है। पुलिस व तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इस दिन बड़ी संख्या में देशभर से विपक्ष के मुख्य नेता उपस्थित होने वाले हैं इसलिए उन लोगों की सुरक्षा व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पांच बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है। इन मंचों के सुरक्षा व्यवस्था चुस्त व पुख्ता होगी। जमीन से जहां सुरक्षा व्यवस्था को जहां बेहद चुस्त किया गया है वहीं आकाश मार्ग से भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था बेहद पुख्ता होगी। हेलीकप्टर के अलावा ड्रोन के द्वारा महा रैली पर पैनी निगाह होगी तो सीसीटीवी कैमरे इस सुरक्षा को और पुख्ता करेगे। कुल मिलाकर गंगा सागर की तर्ज पर ही यहां सुरक्षा की व्यवस्था होगी और किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लिये सुरक्षा कर्मी तैयार रहेगे। आज शाम तक ब्रिगेड परेड मैदान में मंच निर्माण का पूरा काम पूरा हो गया था।आज यहां हर और महा रैली की तैयारियां दिख रही थी। बैकग्राउंड में प्रतिष्ठित विक्टोरिया मेमोरियल के साथ पांच विशाल मंच को सजाने में सैकड़ों कार्यकर्ता बेरिकेड्स बनाने के कार्य को समापन की ओर ले जा रहे थें तो एलईडी स्क्रीन और तृणमूल कांग्रेस के झंडे लगाने के साथ ही चारों ओर पोस्टर लगा दिये गये थे। विशाल सभा का प्रबंधन करने के लिए रैली स्थल को 22 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए कोलकाता पुलिस के एक डिप्टी कमिश्नर-रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पुलिस के साथ, 3,000 पार्टी के स्वयंसेवक भी भीड़ को देखने के लिए में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम एक ऐतिहासिक सभा की उम्मीद कर रहे हैं।हम राज्य प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था से खुश हैं। डेकोरेटर्स के मुताबिक, नेताओं को देखने और सुनने के लिए दूर खड़े लोगों के लिए 1,000 माइक और 20 एलईडी स्क्रीन कार्यक्रम स्थल पर लगाए गये है। कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (मुख्यालय) जावेद शमीम ने बताया कि यहां आने वाले वाहनों के लिये मैदान में अतिरिकित व्यवस्था की गई है। अगर उक्त जगह वाहनों से भर जाती है तो वाहनों को विभिन्न मार्गों पर ही रोक दिया जाएगा। ऐसे में .हां आने वालों को पैदल ही सभा स्थल की ओर आना होगा। आज शाम से यहां डीसी स्तर के एक अधिकारी को तैनात किया गया है जो हर व्यवस्था को देख रहे है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •