कोलकाता। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद इशरत ने कहा कि पार्टी में शामिल होकर उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंने तीन तलाक पर कानून बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.कहा जा रहा है कि लोकसभा में तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण अधिनियम)-2017 विधेयक के पास होने के बाद इशरत ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी तीन तलाक बिल लाए, इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए इशरत जहां ने कहा कि तीन तलाक के खिलाफ उनकी लड़ाई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की अोर से कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि ममता जी एक महिला हैं, उन्हें हमारी मदद करनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने एेसा नहीं किया।
सूत्रों ने बताया कि इशरत को भाजपा की हावड़ा इकाई ने सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया। इशरत तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक हैं।भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि उन्हें सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना बाकी है। बता दें कि तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं।तीन तलाक मामले में पांच याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इशरत ने हावड़ा स्थित ऑफिस में बीजेपी ज्वाइन कर ली. इशरत को बीजेपी की हावड़ा इकाई ने सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया.31 साल की इशरत ट्रिपल तलाक के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ीं. इशरत के पति ने उन्हें लड़का पैदा न होने पर फोन पर ही तलाक दे दिया था. तीन लड़कियों के बाद एक लड़का भी पैदा हुआ था, लेकिन फिर उनके पति खुश नहीं हुए. उनके पति और लड़के चाहते थे. 2015 में उनके पति दूसरी शादी कर दुबई चले गए थे.इशरत जहां ने अगस्त 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त 2017 को पांच जजों की संवैधानिक पीठ में से तीन जजों ने तलाक-ए बिद्दत यानी तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिला विधेयक-2017 लोकसभा में पेश किया और इसे बिना संशोधन के पास भी करवा लिया गया.इस बिल को अब राज्‍यसभा में भेजा जाना है. वहां से पास होने के बाद इसे अंतिम मुहर के लिए राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाएगा. तब यह कानून का रूप ले लेगा.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •