आम लोगो से किया मोदी मेले में आने का अह्वान

कोलकाता/हावड़ा। भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए इसे और अधिक लाभदायक बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उक्त बात रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को हावड़ा में कही। रेलमंत्री ने हावड़ा के गोहमोहर मैदान में मोदी मेले का उद्घाटन भी किया और कहा कि जहां तक बंगाल के विकास की बात है तो विकास कार्य के लिये फंड जारी होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक आम आदमी से प्रधानमंत्री बन गये और उन्होंने देश का सबसे ज्यादा विकास किया है। रेलमंत्री ने मोदी मेले में हर कोई को आने के लिये कहा।
रेलवे के कई परियोजनाओं को समर्पित करते हुए प्रभु ने कहा कि, भारतीय रेलवे एक दुष्चक्र में फंसी थी और हम इसे बदलना चाहते हैं। हम एक कुशल सेवा प्रदाता के साथ भारतीय रेलवे के निवेश को बढ़ाने और वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि रेलवे ने 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निवेश योजना तैयार की है और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 3.75 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को अंतिम रूप दिया है। “लगभग 16 प्रतिशत नेटवर्क (रेलवे) 60 प्रतिशत से ज्यादा ट्रैफिक को संभालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि बाकी का नेटवर्क 40 प्रतिशत यातायात का प्रबंधन करता है। क्षमता उपयोग 150-160 प्रतिशत हो जाता है इसलिए हमने निवेश करने का फैसला किया है उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में 16,500 किलोमीटर की रेलवे लाइनों की दोहरीकरण या तिगुनी कार्य को मंजूरी दे दी गई है। मंत्री ने कहा कि रेलवे की 42 फीसदी बिजली विद्युतीकृत है। “हमने अगले पांच सालों में इसे दोहन करने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के कार्यान्वयन की गति दो गुना ज्यादा बढ़ गई है।रेलवे पटरियों और रोलिंग स्टॉक में सुधार के लिए जोर देते हुए प्रभु ने कहा कि भारतीय रेल के लिये 40,000 कोचों का पुनर्खरीद किया जाएगा।
वहीं पूर्वी रेलवे के तहत प्रभु ने शनिवार को सीलदाह डिवीजन में बेलडांगा और काशीम बाजार के बीच दोहरी लाइन, हावड़ा डिवीजन में गदाधरपुर और तारपीठ रोड स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन, पुल पर पुल, हावड़ा क्षेत्र में 2 X 50 किलोवाट सौर संयंत्र, 175 में एलईडी लाइट की व्यवस्था स्टेशनों और अन्य दक्षिण पूर्वी रेलवे के तहत, उन्होंने केशापपुर-महिषादल खंड और संतरागछी-अमता उपनगरीय लाइन में एक नंबर परियोजनाएं समर्पित की ।प्रभु ने कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के तहत एस्प्लानेड में मट्रो स्टेशन के लिए काम शुरू करने और कोलकाता मेट्रो रेलवे के तहत रबिन्द्र सरोवर स्टेशन के नए एस्केलेटर का भी उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को बजट आवंटन 2017-18 में बढ़ाकर 6,336 करोड़ रुपये कर दिया गया, जो 2013-14 में 1,604 करोड़ रुपये था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •