कोलकाता। बंगाल में सत्ता का ताज किसके सिर पर होगा यह तो 19 मई को अधिकारिक तौर पर मतगणना के बाद ही पता चलेगा। लेकिन देश के तमाम मीडिया के द्वारा एग्जिट पोल जारी कर दिये गये हैं। वैसे अभय बंग पत्रिका या अभय टीवी डॉट कम किसी भी मीडिया द्वारा किये गये एग्जिट पोल का समर्थन नहीं करता है।

एबीपी न्यूज नीलसन

के एग्जिट पोल के मुताबिक असम में बीजेपी की बल्ले-बल्ले हैं। बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। पहली बार उत्तर पूर्व में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बन सकती है।  बीजेपी-एजीपी-बीपीएफ को 81 सीटें, कांग्रेस को 33, एयूडीएफ को 10 और अन्य को 2 सीटें मिलने की संभावना है।

एबीपी-आनंदा

टीएमसी 178, लेफ्ट 110, बीजेपी 1, अन्‍य 5

सी वोटर : टीएमसी 167, सीपीएम 75, कांग्रेस 45, बीजेपी 4, अन्‍य 3

इंडिया टुडे एग्जिट पोल

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को कुल 294 सीटों में से 233-253 सीटें मिलने की संभावना है।

एग्जिट पोल-टाइम्स नाउ/सी-वोटर

पश्चिम बंगाल में तृणमूल को 163-171 सीटें, लेफ्ट को 71-79, कांग्रेस को 41-49, बीजेपी को 2-6, अन्य को 1-5 सीटों का अनुमान है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •