• मछुआरों को अगले 48 घंटों के दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह 

कोलकाता। दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के ऊपर 14 मई  को साढ़े आठ बजे कम दबाव का क्षेत्र बन गया था। ऐसे में मौसम के जानकारों का मानना है कि होसकता है कि इससे बंगाल में तेज बारिश  हो सकती है। 15 मई को भारतीय मानक समय के अनुसार साढ़े आठ बजे इस क्षेत्र के ऊपर अच्‍छी तरह चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था। इसके अगले 24 घंटों के दौरान उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दबाव के रूप में केन्द्रित होने की संभावना है। इसके बाद यह लगातार उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा और पाम्‍बेन तथा नगापट्टनम के मध्‍य 17 मई की सुबह तमिलनाडु तट के पास एक गहरे दबाव में घनीभूत हो जाएगा। तटवर्ती तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के ऊपर अधिकांश स्‍थानों में बहुत भारी तथा कुछ स्‍थानों पर भारी वर्षा होने और तमिलनाडु के अंदरूनी भागों में 17 मई को कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश होने तथा 18 मई को तमिलनाडु में ही कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। केरल में अनेक स्‍थानों पर 16 और 17 मई को भारी से बहुत भारी और कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 16 मई की सुबह और उसके 24 घंटे बाद तक तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटवर्ती क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन हवाओं की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती हैं। तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटवर्ती क्षेत्रों के आस-पास और दूर समुद्र की स्थिति बहुत गंभीर होगी। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे अगले 48 घंटों के दौरान तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटवर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ और समुद्र में अंदर मछली पकड़ने के लिए न जाएं। प्रणाली पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और संबंधित राज्य सरकारों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •