महानगर के तीन जगहों पर केंद्रीय जांच एजेंसी के अभियान

जगदीश यादव
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आज से उल्टाडांगा में एक कारोबारी के स्वामित्व वाले तीन स्थानों पर मैराथन तलाशी अभियान शुरू किया है। खबर के लिखे जाने तक देर शाम ईडी का ऑपरेशन जारी था। खबरों की माने तो केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी आज दोपहर एक बड़ी टीम के साथ उल्टाडांगा के कारोबारी उमेश अग्रवाल के रियल एस्टेट कंपनी के कार्यालय और फ्लैट पर पहुंचे। व्यवसायी का वीआईपी रोड स्थित एक आवास के फ्लैट और ऑफिस साथ-साथ हैं। उन दो जगहों के अलावा उमेश के एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के कार्यालय की भी तलाशी ली गई। हालांकि इस पूरे ऑपरेशन को ईडी ने गुप्त रखा है। कहा जा रहा है कि इस अभियान का गार्डेनरीच के आमिर खान मामले से कोई संबंध है। सूत्रों के मुताबिक मोटर ट्रेनिंग स्कूल में मिले एक लॉकर को तोड़ दिया गया था। हालांकि ईडी के सूत्रों की माने तो, प्रवर्तन निदेशालय की तीन टीमों ने महानगर कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में अभियान को अंजाम दे रही है। एक टीम जादवपुर, एक पार्क स्ट्रीट और एक उल्टाडांगा रवाना हुई थी। कहा जा रहा है कि, ईडी ने गार्डेनरीच मामले में आमिर खान के करीबी उमेश अग्रवाल नाम के उल्टाडांगा के कारोबारी के घर, आफिस व मोटर पर छापा मारा। ईडी के अधिकारियों ने कारोबारी के घर और दफ्तर पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक उमेश अग्रवाल के आफिस के एक अलमारी का ताला तोड़ा गया। वहां से एक लैपटॉप बरामद हुआ है और ईडी के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। हालांकि ईडी के एक अन्य सूत्र का कहना है कि ईडी दोपहर से ही कारोबारी उमेश अग्रवाल के फ्लैट और एक ही बिल्डिंग में मौजूद दो दफ्तरों की तलाशी ले रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •