दर्शनार्थियों को मिलेगी यातायात की बेहतर सुविधा

अवधेश कुमार चौधरी

awdeshकोलकाता । पश्चिम बंगाल के पर्यटन विभाग चाहती है कि अनूठी भौगोलिक संरचना और पर्यटन स्थानों के माध्यम से लोगों को आकर्षित करे। साथ ही पर्यटन स्थल और पर्यटन से संबंधित निवेश क्षेत्र को बढाये। सरकार विश्व स्तर पर लोगों तक पहुंचाने के लिए और बेहत्तर कदम उठा रही है तो वहीं दुसरी ओर दुर्गापूजा से जूड़ी बेहतर जनकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य पर्यटन विभाग ने एक नयी पहल शुरु कर रही है। दूर्गापूजा व फिफा अंडर 17 फुटबाल विश्वकप के मद्देनजर पश्चिम बंगाल पर्यटन विभाग द्वारा बुधवार को नंदन २ मे एक मोबाइल एप्प व वेबसाइड लंच किया। जिसके माध्यम से राज्य के बाहर से देश विदेशों दूर्गापूजा घुमने आनेवाले लोग मोबाईल एप्प के जरिये पूजा की बेहतर जानकारी हासील कर सके। यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन मे राज्य पर्यटन विभाग द्वारा दी गयी।
मौके पर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब व सूचना संस्कृती विभाग के इन्द्रनील सेन मौजूद थें। मंत्री गौतम देब ने कहा कि बड़े पैमाने पर सरकार पर्यटन विभाग को विकसीत करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की दूर्गापूजा विश्व विख्यात है ।राज्य में इस दौरान अन्य राज्यों के दर्शनाथी आते है ।ऐसे लोगों को बेहतर जानकारी मिल सके इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा एक मोबाइलएप्प व वेब साइड लंच किया है । मोबाइल एप्प के सहारे लोग ये देख पायेंगे की किन किन जगहों पर दुर्गा पूजा कुछ खास अंदाज में हो रही है। उन्होंने कहा कि फिफा अंडर 17 फुटबाल का भी आयोजन इसी महिने में है। ऐसे में विदेशी सैलानियों का भीड़ दूर्गापूजा मे होने कि संभवाना हैं। वही सूचना व संस्कृती विभाग के मंत्री इन्द्रनील सेन कहा कि पश्चिम बंगाल पर्यटन विभाग के 42 रिर्सोट है जिसे 6 महिने के अंदर ही साज सज्जा कर चमकाया जाएगा। राज्य में पहले कि तुलना में विदेशी सैलानियों की तदाद बढी है। उन्होंनो कहा कि रिर्सोट के अंदर परिवर्तन करने से अतंराष्टीय अस्तर पर कामयाबी मिलेगी और सैलानियों की भीड़ भी बड़ेगी। इसका प्रचार प्रसार री जरुत है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री का सपना है कि है कि बंगाल को विश्व के मानस पटल पर लाकर राज्य का नाम रौशन करें। 3 अक्टूबर को होने वाले रेड रोड कॉन्क्लेव को भी पर्यटन विभाग के मोबाइल एप्प के साथ जोड़ दिया जायेगा। उस दौरान 180 बसे चलाई जायेगी। पर्यटन विभाग कि ओर से जनकारी दी गयी कि 26से 29 सितम्बर तक पूजा घुमने वाले लोग अगर पूजा पंडाल की फोटो उठाकर मोबाइल एप्प पर भेजते है तो तीन लोगों को सम्मानित किया जाएगा। पर्यटन विभाग के सचिव ने कहा कि राज्य परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को भी एप्प के साथ जोड़ दिया जाएगा। तमाम जानकारी एप्प मिल जायेगी।महानगर में होने वाले अंडर 17 फिफा विश्वकप के मद्देनजर कप मे हिस्सा लेने वाली विदेशी टिमों कि सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से एक अडियो अग्रेंजी जर्मनी,फ्रेंच,जपनीस,व अन्य दो और भाषा में जारी की जाएगी है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •