महानगर के दस जगहों पर होगी उक्त सेवा शुरु

कोलकाता। दुनिया भर में कोलकाता पुलिस की धाक रही है। ऐसे में कोलकाता पुलिस अब ऑन लाइन शिकायतें लेगी।प्रातमिक स्तर पर श्यामबाजार, पार्क सर्कस, गरीयाहाट व धर्मतल्ला सहित महानगर के दस महत्वपूर्ण जगहों के मोड़ पर उक्त सेवा के शुरु किया जाएगा। महानगर के उक्त दस जगहों के पुलिस बुथों में कम्यूटर व इंटरनेट की व्यवस्था  होगी जहां से कोई भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है।सहयता के लिये कोलकाता पुलिस के लोग भी होंगे। वैसे अभीतक 31 विषयों की एक सूची तैयार की गई है। ऐसे में अगर आपका मोबाइल फोन गुम हो गया हो या फिर कोई किमती दस्तावेज आपकी शिकायत दर्ज होगी। लेकिन इसके लिये पहले शिकायत कर्ता को बैध मोबाइल फोन नम्बर दर्ज कराना होगा।  उत्तर प्रदेश पुलिस ने साल भर पहले ही ऑन लाइन शिकायतों के लिये अपनी सेवा देनी शुरु कर दी है। वहीं भोपाल जैसे जगहों पर भी फेसबुक पर अश्लील पोस्ट या तस्वीर अपलोड हो या वॉट्सएप पर भद्दे मैसेज और वीडियो, अब इनकी शिकायत के लिए अब  लोगों के लिये साल भर पहले ही घर बैठे ही मप्र पुलिस की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवालने की सुविधा है। दरअसल कई मामलों में ये सामने आ चुका है कि महिलाएं सोशल मीडिया संबंधी दिक्कतों को लेकर खुलकर ना तो परिजनों से बात कर पाती है और साथ ही थानों में जाने से भी कतराती है, इसके चलते ही पुलिस ऑनलाइन शिकायतों में सायबर संबंधी शिकायत करने का विकल्प दे सकती है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •