प्रदेश में मनरेगा में फिर भ्रष्टाचार उजागर

कोलकाता। केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक मनरेगा में एक बार फिर बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है।राज्य के नंदीग्राम में मनरेगा योजना के तहत कई मृत लोगों के नाम पर जॉब कार्ड इश्यू किये जाने की बात सामने आई है। वहीं इस घोटाले में बैंक के कुछ अधिकारियों के भी शामिल होने का शक जताया जा रहा है।दरअसल पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम जिले में स्थित एक गांव में मनरेगा योजना के तहत मृत लोगों को जॉब कार्ड इश्यू किये जाने का मामला सामने आया है। आरोप के मुताबिक मनरेगा योजना के तहत जिन जॉब कार्ड्स को गरीबों को दिया जाना था उसे व्यापारियों, पंडितों और मृत लोगों के नाम पर जारी कर दिया गया, वहीं इन लाभार्थियों के नाम पर मुंबई के एक बैंक में कई अकाउंट भी खोले गए। इस घोटाले के सामने आने के बाद वकील ए. सुंदर दास द्वारा कलकत्ता हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका के माध्यम से इस मामले की जांच कराने की मांग की है। एक ओर इस मामले को लेकर अब तक पंचायत की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, वहीं लगाए गए आरोपों पर पूर्वी मिदनापुर जिला परिषद् की अध्यक्ष मधुरिमा मंडल ने कहा है कि हमें अभी तक इस घोटाले की शिकायत नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐसी कोई अनियमितता सामने आती है तो दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •