अभियान में सीबीआई के 60 सदस्यों वाली टीम शामिल
कंपनी के एक खास अधिकारी के दुबई भागने की सम्भावना

कोलकाता।चिटफंड कंपनियों के जाल किस तरह से राज्य़ भर में फैले है। इसका प्रमाण एक बार आज फिर मेला। दक्षिण 24 परगना के डायमण्ड हार्बर स्थित एक चिटफंड कंपनी कलकत्ता वायर के कार्यालय में सीबीआई ने आज सघन तलाशी को अंजाम दिया है। जबकि राज्य के मध्यमग्राम , हासना बाद सहित कई जगहों तथा झारखंड स्थित कार्यालयों पर भी सीबीआई ने आज तलाशी अभियान चलाया है। कंपनी के राज्य स्थित दफ्तर ज्यादातर दक्षिण 24 परगना में है। खबर के लिखे जाने तक सीबीआई की 60 सदस्यों वाली टीम राज्य में 7 तथा झारखंड में 5 जगहों पर कंपनी के दफ्तरों में छापामारी कर रही थी। इस कंपनी के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से बाजार से कई सौ करोड़ रुपए उगाही करने का आरोप है। दक्षिण 24 परगना में उक्त चिटफंड कंपनी कलकत्ता वायर के अत्यंत खास कहे जाने वाले एक अधिकारी शाहजहांन सीबीआई के हत्थे चढ़ने से बच गया व सीबीआई उसकी तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि शायद अपरेशन की खबर या भनक शाहजहांन को पहले लग चुकी थी। कयास लगाये जा रहे है कि हो सकता है कि वह दुबई भाग गया हो या फिर भागने की कवायद में हो। कारण वहां उसने होटल व्यवसाय फैला रखा है। बताया जा रहा है कि छापे मारी में सीबीआई को उक्त चिटफंड कंपनी के कई ठीकानों से अहम दस्तावेज आदी मिले है जिसे जब्त कर लिया गया है। उक्त चिटफंड कंपनी के द्वारा विशेषकर दक्षिण 24 परगना के ग्राम- ग्राम से लोगों से रुपये लिये गये है। खबरों की माने तो कंपनी को कई तरह से फायदा पहुंचाने के लिये मीडिया हाउस भी चलाया जा रहा है। ज्ञात रहे कि फाइनेंस कम्पनियों की कलई खुलने के साथ ही देश और खासकर पूर्वोत्तर इलाकों में बाकायदा हाहाकार मच गया है। कम से कम बंगाल और असम तथा आसपास के इलाकों में जोरदार विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ की वारदातें होते रही है। 30 हजार करोड़ रूपया लेकर भाग गयी शारदा फाइनेंस कम्पनी के चलते इसके करोड़ों निवेशकों और आश्रितों की हालत तबाही तक पहुंच गयी है। इसमें पैसा जमा करने वाले लोग अब या तो आत्महत्या का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •