कोलकाता। फिल्म ‘पद्मावती’ पर विवादों का दौर समाप्त ही नहीं हो रहा है। ऐसे में फिल्म की रिलीज को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है । एक तरफ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है, तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस विवाद को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को धवस्त करने की एक ‘सोची समझी योजना’ बताया था। शिवराज और ममता के बयान के बाद भारतीय इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा ने दोनों राज्य के मुख्यमंत्रियों पर साम्प्रदायिक राजनीति खेलने का आरोप लगाया है।
रामचंद्र गुहा ने ममता बनर्जी और शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “एमपी सीएम और पश्चिम बंगाल सीएम फिल्म पद्मावती पर विवाद और समर्थन कर साम्प्रदायिक राजनीति खेल रहे हैं। शिवराज सिंह एक कट्टर हिन्दुत्ववादी है और ममता बनर्जी की बात करें, अगर वे कलात्मक स्वतंत्रता में विश्वास रखती हैं तो उन्हें तस्लीमा नसरीन को पश्चिम बंगाल में रहने और यहां काम करने देने के लिए आमंत्रित करें।”ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने बयान में फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद को सुपर इमरजेंसी करार दिया था। अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर ममता बनर्जी ने लिखा था “पद्मावती विवाद केवल दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टी द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी नष्ट करने की सोची समझी एक साजिश है। इस मुद्दे पर फिल्मजगत के सभी लोगों को एक साथ आकर एक ही आवाज में प्रदर्शन करना चाहिए”। आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से करणी सेना व अन्य राजपूत संगठन प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। करणी सेना का कहना है कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने फिल्म बनाने के लिए इतिहास से छेड़छाड़ की है। वहीं भंसाली स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्होंने तथ्यों के साथ कोई छेड़खानी नहीं की है।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •