नोटबंदी पर विरोध के दौरान भाजपा व तृणमूल समर्थक भिड़े

दोनों पक्ष के आधे दर्जन कार्यकर्ता जख्मी

तोड़फोड़ के दौरान एक दुसरे पर कुर्सियां भी चली

जाकिर अली

कोलकाता।note-ban-kol.jpg2 नोटबंदी पर पर राज्य भर में विरोध व समर्थन का दृश्य आम रहा। एक वर्ग या खेमे के द्वारा इसका विरोध किया जाता रहा तो दुसरे ने समर्थन किया। कुल मिला कर आमलोग भी इस मुद्दे से अलग नहीं थें और इस दिन भी लोगों की राय भी बंटी रही। ऐसे में आज नोटबंदी के मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान बुधवार दोपहर तृणमूल-भाजपा समर्थकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दक्षिण कोलकाता  के रासबिहारी क्रासिंग पर दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत में दोनों पक्ष के आधे दर्जन  कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। इस दिन निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक तृणमूल समर्थक नोटबंदी के खिलाफ जुलूस निकाल रहे थे। वहीं, भाजपा की ओर से नोटबंदी के समर्थन में जुलूस निकाला जा रहा था। दोनों पक्ष का जुलूस जब हाजरा क्रासिंग के पास पहुंचा तो एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक आ गई और तृणमूल-भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए।आरोप है कि सभा के लिए तैयार भाजपा के मंच को भी तृणमूल समर्थकों ने तोड़ दिया। इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और कुर्सियों को तोड़ा गया। इस बीच सूचना पा कर मौके पर भारी पुलिस बल को भेजा गया तब जाकर स्थिति नियंत्रित की जा सकी। वहीं, दोनों पक्ष की ओर से इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। भाजपा ने इसके खिलाफ टॉलीगंज थाने का घेराव किया।note-ban-kol.jpg4 जबकि तृणमूल कांग्र्रेस की ओर से कहा गया है कि पार्टी के शांतिपूर्ण ढंग से किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन में खलल डाल भाजपा इसे तूल देना चाह रही है। मालूम हो कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्र्रेस राज्य व्यापी काला दिवस मना रही है। note-ban-kol.jpg3भाजपा इस दिन राज्य में ‘काला धन विरोधी दिवस व उल्लास दिवस के तौर पर मना रही है। बुधवार को महानगर व राज्य भर में तृणमूल समर्थकों ने नोटबंदी पर विरोध जुलूस निकाला और काला दिवस पालन किया। इस दौरान पीएम मोदी का पुतला फूंका गया और उनकी अर्थी निकाली गई। इधर, भाजपा समर्थकों ने काला धन विरोध दिवस के तौर पर इस दिन को मनाया और मिठाइयां बांटी गई। वहीं मंत्री फिरहाद हकीम से लेकर हाजरा में सांसद सुब्रत बक्शी व मंत्री इंद्रनील सेन, बालीगंज में मंत्री सुब्रत मुखर्जी, श्यामबाजार में मंत्री शशी पांजा, मौलाली में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ही नहीं मंत्री पार्थ चटर्जी व अभिषेक बनर्जी तक सड़क पर उतरे और तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी की वर्षगांठ पर बुधवार को राज्य में काला दिवस मनाया। हालांकि कांग्रेस हाईकमान द्वारा दिल्ली में काला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस संसदीय दल के सदस्यो ने भाग लिया तो राज्य में कांग्रेस ने अपने सेतर पक नोटबंदी का विरोध किया। इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को फेसबुक नोटबंदी के खिलाफ केंद्र की तीखी आलोचना की है। उन्होंने दोहराया है कि नोटबंदी एक बड़ा आर्थिक घोटाला है। यदि पूरी तरह से जांच की जाती है तो यह घोटाला साबित होगा। तृणमूल, कांग्रेस व वाममोर्चा अलग-अलग तरीके से काला दिवस मना कर नोटबंदी का विरोध किया है। राज्यभर में सभा व जुलूस निकाला । वहीं भाजपा ने विरोधियों के काला दिवस के जवाब में कालाधन विरोधी दिवस मनाया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •