कहा, केंद्रीय मंत्रियों ने नहीं किये वादे पूरे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाय बागान के मुद्दे का समाधान न करने के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ने चुनाव से पहले सात चाय बागान की जिम्मेदारी लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। ममता बनर्जी अलीपुरद्वार, कूच बेहार और जलपाईगुड़ी जिलों की प्रशासनिक समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चाय बागान के विषय में क्या किया। केंद्रीय मंत्रियों ने चुनाव से पहले सात चाय बागान की जिम्मेदारी लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। हम हमेशा अपने वादे पूरे करते हैं। हमने 40,000 करोड़ रुपए की ऋण अदायगी की। वित्तीय दबावों के बावजूद हमने कई परियोजनाओं को शुरू किया और सफलतापूर्वक उनका क्रियान्वयन किया। उन्होंने अधिकारियों से चाय बागानों में पानी के अभाव को खत्म करने के लिए कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हम हमेशा चाय बागान कामगारों के साथ खड़े रहे हैं और भविष्य में भी उनके साथ खड़े रहेंगे। बैठक के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुब्रत मुखर्जी, खेल, युवा सेवा एवं पीडब्लयू राज्य मंत्री अरूप विश्वास, प्रधान सचिव, दो अपर प्रधान सचिव सहित और बैठक के आयोजक मुख्य सचिव भी मौजूद थे। इसके अलावा बैठक में पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ अधिकारियों और तीनों जिलों के विधायकों, सभाधिपति और पंचायत प्रधानों ने हिस्सा लिया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •