पुलिस का अनुमान, बच्चों को जहर देकर की खुदकुशी

कोलकाता। कुलतली में आज सनसनी तब फैल गई जब पड़ोसियों ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर एक महिला रजिया सरदार और उसके दो बच्चों के शव बरामद किया। घटना दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र के गरनकाटी में की है। घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस प्राथमिक तौर पर मान कर चली रही है कि उक्त महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर दिया होगा और फिर खुदकुशी की होगी। हलांकि घटना का अधिकारिक कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि रजिया सरदार का पति अमीरुल सरदार पेशे से दर्जी है जो हावड़ा में रहता है और अमीरुल के पिता साहब अली सरदार अंडमान में रहते हैं। अमीरुल की पत्नी रजिया सरदार अपनी सास और दो बच्चों के साथ घर में रह रही थी।जानकारी के अनुसार रजिया हर रोज आमतौर पर सुबह उठ जाती थी। हालांकि आज काफी देर होने के बाद भी वह सोकर नहीं उठी। रजिया को नहीं उठा देख उसकी सास ने उसे कई बार आवाज लगायी लेकिन न तो रजिया और न ही उसके दोनों बच्चों ने कोई जवाब दिया। इसके बाद रजिया की सास चिल्लाते हुए उसके कमरे की तरफ गई तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। कई बार आवाज देने के बावजूद रजिया का कोई जवाब नहीं आया। कमरे के अंदर से कोई जवाब न आता देख रजिया की सास ने पड़ोसियों को सूचना दी। रजिया की सास के बुलाने पर पड़ोसी दौड़ते हुए उसके घर आए और उन्होंने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ दिया।जब पड़ोसी घर में घुसे तो वह हैरान रह गए। उन्होंने कमरे में रजिया और उसके दोनों बच्चों के शव पड़े देखे। इस दौरान घर से दुर्गंध भी आ रही थी। पड़ोसियों का अनुमान है कि रजिया ने अपने बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया होगा।इस घटना की खबर मिलते ही कुलतली थाने के आईसी अर्द्धेन्दुशेखर दे सरकार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घर के अंदर से तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रजिया ने अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या क्यों की।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •