हिन्दु संगठन के कर्मी थें हिंदू देवताओं की तस्वीरों की विकृती पर नाराज

कोलकाता। महानगर कोलकाता से प्रकाशित बांग्ला समाचार पत्र आनन्दबाजार पत्रिका समूह के शारदीय अंक सहित कुल तीन पत्रिका में कथित तौर पर हिन्दु समुदाय के भावना को ठेस पहुंचाने सामग्री छापने के खिलाफ गुरुवार की शाम को विश्व हिंदु परिषद, हिंदु वाहिनी व बजरंग दल सहित कई हिंदु संगठनों के स्वंय सेवकों के द्वारा विरोध रैली निकाली गई और उक्त पत्र समुह द्वारा परोसी गई समाग्री पर आक्रोश जताया गया।lalbazar police hindu1 जैसे ही उक्त रैली चांदनी चौक इलाके में एबीपी हाउस के सामने पुंची वहां पहले से ही भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों ने संगठनों के स्वंय सेवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल पर मौजूद भाजपा ट्रेड सेल के नेता संतोष कुमार कानूनी टीम के वकीलों सोमनाथ भट्टाचार्य, संजय शॉ, नवाबकुमार करमोल, आयन मंडल, पुष्पा राय, समीर सेन गुप्ता और अन्यके साथ लालबाजार में पहुंचे।संतोष कुमार ने बातचीत में बताया कि चंद्रपाल , अर्नब मित्र, सूरज पोद्दार, सूरज सिंह सहित कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे बुजुर्ग महिलाओं की संख्या काफी है।

मामले पर विश्व हिंदु परिषद के पदाधिकारी सौरिश मुखर्जी ने बताया कि हमारे लोगों को बिना कारण के ही गिरफ्तार किया गया है। हमलोग चांदनी मोड़ पर शांतिपू्र्ण तौर पर रैली कर रहें थें लेकिन पुलिस ने ज्यादती कर गिरफ्तारियां की है। इसके खिलाफ हम वृहत्तर आन्दोंलन के लिया बाध्य होंगें। आरोप है कि  उक्त समूह द्वारा प्रकाशित पत्रिकाों में हिंदू देवताओं की तस्वीरों को अपमानजनक तौर पर प्रस्तुत किया गया है।lallbazar

Spread the love
  • 146
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    146
    Shares
  •  
    146
    Shares
  • 146
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •