कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार जीएसटी के जल्दबाजी में लागू करने को लेकर खिलाफ है तथा केंद्र सरकार से दो महीने के लिए इस कर को स्थगित करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जीएसटी के लागू करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं इसलिए इसे स्थगित करने के लिए अध्यादेश लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को जीएसटी विधेयक पारित करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है ताकि कल्याणकारी योजनाओं के लिए राज्य को मिलने वाली धनराशि में रुकावट नहीं आए।पश्चिम बंगाल विधानसभा में कल जीएसटी विधेयक पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास अध्यादेश के सिवा कोई और विकल्प नहीं है क्योंकि राज्य सरकार को राजकोष चलाने में भारी मुश्किलें आ रही हैं।
Spread the love
  • 9
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    9
    Shares
  •  
    9
    Shares
  • 9
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •