किया दिल्ली के नेताओं के साथ बैठक स्थगित

कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई है। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल और केरल में उनका ध्यान ज्यादा केन्द्रित होने की वजह से यह बैठक स्थगित की गई। पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह जून में दिल्ली इकाई के नेताओं से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया क्योंकि वह 2019 के आम चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल और केरल में अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दिल्ली इकाई के नेताओं के साथ बैठक की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हमें 14-15 जून को शाह का कार्यक्रम मिला था। लेकिन अब उन्होंने सारी प्राथमिकताओं को केरल और बंगाल में केंद्रित कर दिया है। दिल्ली में बैठक को स्थगित कर दिया गया है।’ अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का आधार मजबूत कनने के लिए बीते 29 अप्रैल को अखिल भारतीय दौरे की शुरुआत की। भाजपा केरल और पश्चिम सहित उन राज्यों में आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है जहां 2014 के चुनाव में उसका प्रदर्शन मोदी लहर के बावजूद अच्छा नहीं था। वैसे राज्य के राजनीति के जानकारों की माने तो बंगाल में भाजपा का वोंट बढ़ रहा है और बढ़ेगा लेकिन भाजपा यहां काफी कुछ कर पाने की स्थिती में नहीं है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •