कोलकाता। तिस्ता मामले पर बांग्लादेश ने फिर अपना रुख साफ करने की कोशिश की। बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपने देश के साथ तीस्ता नदी का जल साझा करने पर अपने रुख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया और उम्मीद जताई कि इस मुद्दे का शीघ्र समाधान किया जाएगा।अंतर्देशीय जलमार्ग पर एक संगोष्ठी से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तीस्ता नदी का जल साझा करने से संबंधित समझौते के बारे में अपने रुख पर पुनर्विचार करेंगी। तीस्ता के पानी के बिना हम काफी समस्याओं का सामना करेंगे।’

खान ने कहा, ‘हम विश्वास करते हैं कि लंबे समय से लंबित तीस्ता के जल को साझा करने के मुद्दे का समाधान किया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि मुद्दे का समाधान होगा और भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध सुधरेंगे।’ बनर्जी ने इससे पहले कहा था, ‘अगर हम तीस्ता का जल साझा करते हैं तो सिलिगुड़ी, जलपाईगुड़ी के लोगों को पानी नहीं मिलेगा और किसान खेती करने में सक्षम नहीं होंगे।’ बनर्जी ने कहा था, ‘मैं बांग्लादेश के लोगों को प्यार करती हूं, वे पानी चाहते हैं और हमें उसपर कोई आपत्ति नहीं है। हम एक स्रोत से पानी साझा कर सकते हैं, जिसमें पानी हो। लेकिन हम ऐसे स्रोत से पानी साझा नहीं कर सकते हैं, जिसमें पानी नहीं है। मैंने पहले ही इस संबंध में वैकल्पिक प्रस्ताव दिया है।’

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •