घंटों मशक्कत के बाद 12 इंजनों ने किया आग पर काबू
कई कपड़ा गोदाम व दुकान राख
चौबीस घंटे में दुसरा हादसा

जयदीप यादव

कोलकाता। एक बार पोर्ट अंचल में अगलगी की घटना घटी। खिदिरपुर स्थित ठीक फैंसी मार्केट के पास ही फाइव स्टार मार्केट में भीीषण के कारण स्थानीय व्यवसायिओं व लोगों में दहशत फैल गई। आग बुधवार की सुबह 6.10 बजे लगी जिससे अफरा तफरी मच गई और ट्राफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई। । पुलिस , दमकल व स्थानीय लोगों ने बताया कि अाग फाइव स्टार मार्केट स्थित चौथे माले के एक कपड़ा गोदाम से पहले लगी व फिर देखते ही देखते आग की लपटे भीषण हो गई। आग से व्यवसायिओं में हाहाकार भी मचा.। दमकल के 12 इंजनो व हाईड्रोलिक लैण्डरों द्वारा दमकल कर्मी युद्ध स्तर पर आग बुझाने के लिये मशक्कत करने लगे लगभग ढाई घंटे के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तबतक काफी नुकसान हो चुका था। आग का कारण प्राथमिक तौर पर शार्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन फारेसिंक जांच के बाद ही आग के कारण के बारे में पता चलेगा। दमकल व लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों को आग के दौरान कई धमाके सुनाई दिये। जैसे कुछ फट रहा हो। संकरे रास्तों के कारण आग बुझाने के काम में दमकल को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकल कर्मियों ने किसी तरह से उक्त मार्केट की बिल्डिंग में हाईड्रोलिक लैण्डर से चढ़े और गैस कटरों के द्वारा कपड़ा दुकान और गोदामों की खिडकियों व दरवाजाों को काट कर अंदर गये। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि आने में दमकल ने देर किया लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि अगर दमकल कर्मी ठीक समय पर नहींं आते तो जान की भी हानी होती और पता नहीं कितान बड़ा हादसा होता।
ज्ञात रहे कि पोर्ट अंचल स्थित मोमिनपुर के ब्राउन फिल्ड रो की एक बस्ती में दो दिन पहले ही आग के के करण अफरा तफरी मची थी। पुलिस , दमकल व स्थानीय लोगों ने बताया कि अगलगी की घटना में बस्ती की 15 झोपड़ियां आग में राख हो गई थी। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने खुद ही आग से जुझने की कोशिश की लेकिन आग की लपटों के आगे बस्तीवालों की एक नहीं चली। दमकल के कई इंजनों के द्वारा दो घंटे से भी अधिक समय के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तबतक पचास से ज्यादा लोग बेघर हों चुके थें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •