आरोपो के घेरे में सत्ताधारी सरकार के समर्थक

हुगली। जिले से एक बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक भारतीय सेना के सिपाही को बुरी तरह से पीटा. जवान की पहचान प्रवीण कुमार रजक के तौर पर हुई है. वह जम्मू और कश्मीर के बंदीपोरा जिले में राष्ट्रीय राइफल्स के साथ पोस्ट किया गया है. यहां भदेश्वर में वह अपने घर छुट्टियां में आया था.
रजक ने बताया कि टीएमसी के गुंडों ने उससे 1 लाख रुपए दान करने की मांग की. उसके घर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था, इस पर उन्होंने कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करेगा तो उसे निर्माण कार्य कराने के लिए नल से पानी नहीं लेने दिया जाएगा. जवान ने बताया कि जब उसने उनकी मांग को मानने से इंकार कर दिया तो उन लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा.
जवान ने इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उसने पीटने वाले 8 लोगों में से दो लोगों के नाम का जिक्र किया है जिसमें शमू पासवान और मार्को पासवान का नाम शामिल है. जवान ने बताया कि इस पूरे मामले में उनके वार्ड से नगर पालिका के सदस्य का भी हाथ है.
हांलाकि पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं इस मामले पर प्रवीण के भाई पंकज कुमार रजक ने कहा, “यदि हमारे सैनिकों के साथ ऐसी शर्मनाक चीजें हो रही हैं, तो सोचिए बाकि लोगों के साथ क्या होता होगा?”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •