हादसे पर पीएम ने जताया दुख

एटा । बस और ट्रक में टक्‍कर में 20 स्कूली बच्‍चों की मौत व दर्जनों घयल होने की खबर है। घटना उत्‍तर प्रदेश के एटा की है। गुरुवार सुबह यहां एक स्‍कूल बस और ट्रक में जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई, जिसमें 13 स्‍कूली बच्‍चों की मौत हो गई है. हादसे में स्‍कूल बस के ड्राइवर की भी मौत हुई है. यह दुर्घटना जेएस पब्लिक स्‍कूल की बस के साथ हुई, जोकि एटा शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है. यह हादसा अलीगंज कस्‍बे में असदपुर गांव के पास फर्रूखाबाद रोड पर हुआ.
हादसे में करीब 15 बच्‍चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें कई की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि बेहद तेज गति से आ रहा ट्रक कोहरे के चलते बच्‍चों से भरी स्‍कूल बस से जा टकराया. बस में सात से दस वर्ष तक की उम्र के सवार थे.सरकारी आदेश के बावजूद स्‍कूल खोले जाने के चलते स्‍कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दरअसल, यूपी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में सभी स्‍कूलों में 20 तारीख तक छुट्टी का ऐलान किया गया है. लिहाज़ा, जिलाधिकारी ने भी शिक्षा विभाग को स्‍कूल की मान्‍यता रद्द करने को कहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट पर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्‍होंने लिखा, ‘यूपी के एटा में हुई दुर्घटना से दुखी हूं. मैं पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल हूं और जिन बच्चों की मौत हुई है उसपर शोक व्यक्त करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो हादसे में घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द ठीक हों’.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •