सड़क पर उतरे लोग

प्रशासन ने दिया कार्रवाई के भरोसा

कोलकाता। danga3धूलागढ़ का बवण्डर अभी थमा नहीं था कि राज्य में एक उपासना स्थल से फिर विवाद की शुरुआत हो गई है। एक उपासना स्थल में तथाकथित मांस के टुकड़े फेंके जाने को लेकर एक वर्ग के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और फिर लोगों ने हंगामा मचाते हुए महानगर कोलकाता के विभिन्न जगहों पर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए किश्तो में लगभग छह घंटे तक पथावरोध किया। मिली जानकारी में स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के बृहत्तर मटियाबुर्ज के रबिन्द्रनगर थाना इलाके के टीजी रोड भगाड़ स्थित आलमपुर के एक मंदिर में किन्हीं अज्ञात अराजक तत्वों ने तथाकथित मांस के टुकड़े फेंक दिया।danga4 आरोप है कि उक्त क्रियाकलाप को देर रात अंजाम दिया गया होगा। उक्त घटना को लेकर लोगों में तनातनी की स्थिति रही और फिर देखते ही देखते लोगों का हुजूम जुटने लगा। एक वर्ग के लोगों का आरोप है कि हमलोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिये ही उक्त हरकत को अंजाम दिया गया।

घटना स्थल पर आई पुलिस को भी लोगों के तेवर को देखते हुए पिछे हटना पड़ा। आनन फानन में पुलिस के अधिकारियों ने स्थिति को काबू रने के लिये घंटों मशक्कत करना पड़ा ।danga5 यहीं नहीं  घटना की जानकारी पोर्ट अंचल में भी फैल गई और फिर लोगों ने कई जगहों पर सैंकड़ों की संख्या में सड़कों पर अवरोध करना शुरु कर दिया। सर्कुलर गार्डेनरीच रोड, बाबूबाजार, पहाड़पुर, खिदिरपुर से लेकर तारातल्ला जैसे इलाकों में भी लोगों ने उक्त घटना के खिलाफ घंटों अवरोध किया जिसके कारण ट्राफिक व्यवस्था घंटों तक चरमारा गई।danga6  सर्कुलर गार्डेनरीच रोड के ब्रुकलेन में डीसी (पोर्ट) सुदीप्त सरकार ने व्यापक पुलिस बल के साथ आकर लोगों को समझाया और लिखित के साथ ही लोगों के मोबाइल कैमरे के सामने वादा किया कि पुलिस एकर सप्ताह के मध्य घटना में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। खबर के लिखे जाने तक मटियाबुर्ज, नादियाल, रबिन्द्रनगर ही नहीं पोर्ट इलाके में भी तानातनी का माहौल था और घटना स्थल पर पुलिस तैनात थी। जहां घटना घटी है उक्त इलाके में दहशत के साथ ही उत्तेजना को साफ महसूस किया जा रहा था।

danga7danga9danga8

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •