मृतक के परिजनों ने उतारा गुस्सा    

कोलकाता। चिकित्सा में लापरवाही के आरोप के तहत कोलकाता के दो अस्पतालों के खिलाफ एक बार फिर से हंगामा बरपा है। दक्षिण कोलकाता  के पार्क सर्कस के पार्क सर्कस इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में एक बच्चे की मौत के बाद मृतक के घर वालों ने अस्पताल में हंगामा किया । जबकि दमदम स्थित एयरपोर्ट इलाके के एक अस्पताल में दुर्घटना ग्रस्त एक युवक सुजय दास की मौत इलाज के दौरान हो जाने पर उसके घरवालों ने हो हल्ला मचाते हए अस्पताल के खिलाफ इलाज में लापरवाही के आरोप के तहत दमदम थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

पुलिस व लोगों ने बताया कि पार्क सर्कस इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में ढाई वर्ष के बच्चे एक को 29 मई को डायरिया से पीड़ित होने पर भर्ति कराया गया था। आरोप कि रविवार रात साढ़े 8 बजे बच्चे की मौत हो गई। वहीं मृतक के घरवालों को  बच्चे की मौत की जानकारी अस्पताल के द्वारा रात के 11 बेज दी गई। ऐसे में देर रात को अस्पताल पहुंचे मृत बच्चे के घरवालों ने अस्पताल पर बच्चे के इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगाम किया। मामले में करया थाने में अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। ठीक इसी तरह दमदम स्थित एयरपोर्ट इलाके के एक अस्पताल के खिलाफ भी आरोप है कि दुर्घटना ग्रस्त राणाघाट निवासी युवक सुजय दास की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हुई है। इससे पहेल सुजय को एनआरएस में भर्ति किया गया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •