मशहूर बांग्ला अभिनेत्री सुमिता सन्‍याल का निधन

कोलकाता। बांग्ला सिने जगत की वेटरन अभिनेत्री सुमिता सान्‍याल का 71 वर्ष की उम्र में रविवार  को निधन हो गया। उन्‍हें मुख्‍यरूप से 1971 में आई फिल्‍म ‘आनंद’ में रेनू का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। सुमिता ने फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन की प्रेमिका का किरदार निभाया था। सुमिता का असली नाम मंजुला सान्‍याल था और उनका जन्‍म 9 अक्‍टूबर, 1945को दार्जिलिंग में हुआ था। सुमिता ने बंगाली में 40 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों में अभियान किया जिनमें सगीना महतो में उनके हीरो दिलीप कुमार थे। इसके अलावा ‘कुहेली’ में उन्‍हें बिस्‍वजीत और संध्‍या रॉय के साथ मुख्‍य भूमिका दी गई थी। सुमिता ने आशीर्वाद, गुड्डी, मेरे अपने जैसी कई हिंदी फिल्‍मों, टेलीविजन सीरियलों व थियेटर के लिए भी काम किया था। उन्होंने ‘गुड्डी’, ‘आशीर्वाद’ और ‘मेरे अपने’ जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया था। सुमिता का विवाह फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से हुआ था। उन्होंने दिलीप कुमार अभिनीत ‘सगीना महातो’ सहित 30 से अधिक बांग्ला फिल्मों में काम किया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमिता के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, “दिग्गज अभिनेत्री सुमिता सान्याल के निधन से दुखी हूं। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी सुमिता सान्याल के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, “अनुभवी अभिनेत्री सुमिता सान्याल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •