कोलकाता/हावड़ा। महानगर कोलकाता से सटे हावड़ा के शिवपुर इलाके में एक कार से पुलिस ने करीब 2.21 करोड़ रुपये की नकदी बरामदगी की है। नोटों के बंडलों को गाड़ी में छिपा कर रखा गया था। इसके साथ ही कार से सोने, चांदी और हीरे के भारी मात्रा में गहने भी बरामद किए गए हैं। हावड़ा के शिवपुर थानांतर्गत काउ घाट रोड स्थित एक अपार्टमेंट की है। शनिवार की रात कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करोड़ों रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले में शैलेष पांडेय नामक चार्टर्ड अकाउंटेंट के फ्लैट में छापामारी की। छापामारी के दौरान फ्लैट को बंद पाकर पुलिस ने पार्किंग में खड़ी शैलेश के भाई की कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार के अंदर रखे एक बैग से पुलिस 2.21 करोड़ रुपये नकद और लाखों के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए। उक्त कार का मालिक शैलेष का बाई अरविंद पांडेय है। पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस मामले में शैलेष पांडेय की तलाश कर रही है।सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने शिवपुर थाने के साथ मिलकर एक खुफिया सूचना के आधार पर आज सुबह छापेमारी की।  बताया गया कि शिवपुर में एक आवास के सामने खड़ी  कार से यह नकदी और जेवरात बरामद हुई। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। वहीं, इतनी बड़ी मात्रा में नकदी व जेवरात की बरामदगी से इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिवपुर निवासी शैलेश पांडा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। इसी मामले की जांच के सिलसिले में सुबह कोलकाता और हावड़ा पुलिस ने शिवपुर में आरोपित के घर पर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार, घर पर कोई नहीं था। आरोपित व्यक्ति की कार घर के सामने खड़ी थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •