कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को सभी राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर बुलाया है. हलांकि हालांकि राज्य सचिवालय नवान्न ने किसी ने भी पत्र मिलने की पुष्टि नहीं की, लेकिन राज्य भाजपा के कई सूत्रों ने कहा कि यह पत्र वास्तव में शाह ने ममता को भेजा था, जो बंगाल की गृह मंत्री भी हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को आमंत्रित किया है. इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है. देश में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को 2 दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को न्योता भेजा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आमंत्रित किया गया है. ममता और गहलोत अपने अपने राज्य में गृह मंत्रालय भी संभाल रहे हैं. हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक में आएंगी या नहीं, ये अभी साफ नहीं है.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस चिंतन शिविर में सबसे प्रमुख मुद्दा आंतरिक सुरक्षा का रहेगा. आंतरिक सुरक्षा के अलावा राज्यों की पुलिस व्यवस्था, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन व्यवस्था और होमगार्ड से सम्बंधित मुद्दों पर पर भी मंथन किया जाएगा. गृह मंत्रालय का मानना है कि आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कुछ समस्याएं ऐसी है, जिन्हें राज्यों के साथ पारस्परिक समन्वय और मदद के आधार पर खत्म किया जा सकता है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •