कोलकाता। दुर्गापूजा पंडाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रूप में देवी प्रतिमा की स्थापना करने के बाद अब पश्चिम बंगाल के एक गांव का नामकरण ममता बनर्जी के नाम पर किया गया है। बीस साल बाद गांव में बिजली आने के बाद वहां के लोग इतने खुश हो गए कि उन्होंने अपने गांव का नाम बदलकर ममतामयी नगर कर दिया। अलीपुरद्वार के दो नंबर ब्लॉक के शामूकतला ग्रामपंचायत अंतर्गत संतालपुर का नंदीग्राम अब ममतामयी नगर के नाम से जाना जाएगा। समारोह आयोजित कर विधिवत इस गांव की नाम पट्टिका लगाई गई। इसी दिन गांव में बिजली आपूर्ति भी शुरू की गई।इस अवसर पर अलीपुरद्वार जिला तृणमूल अध्यक्ष प्रकाशचित बड़ाइक, दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष लुइस कुजूर, जिला तृणमूल चेयरमैन मृदुल गोस्वामी, तृणमूल नेता गंगा प्रसाद शर्मा सहित कई अन्य उपस्थित थे।ग्रामवासियों ने तृणमूल नेतृत्व के समक्ष गांव में एक आईसीडीएस सेंटर खोलने की मांग की है। मौके पर प्रकाशचित बड़ाइक ने कहा कि स्थानीय लोगों ने ही अपने गांव को नया नाम दिया है। इस गांव के विकास के प्रति मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तत्परता से खुश होकर यहां के लोगों ने अपने गांव के नाम में ममता बनर्जी का नाम जोड़ा है।इस बारे में लोगों का कहना है कि राज्य की मौजूदा सरकार के शासनकाल में उनके गांव को बिजली की सुविधा नसीब हुई है। यह बेहद खुशी की बात है। गांव के विकास पर ध्यान रखने वाली मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान जताने के लिए गांव को उनका नाम दिया गया है।इधर, गांव का नाम बदलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, ऐसा है तो पश्चिम बंगाल का नाम भी ममता बनर्जी के नाम पर रख देना चाहिए।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •