आरजीकर अस्पताल में चल रहा था इलाज

रमेश राय
कोलकाता। राज्य में चाहे जिस स्तर पर भी सरकार द्वारा डेंगू से लड़ने की कवायद की बाते की जा रही है लेकिन सच तो यह है कि डेंगू के कहर से राज्यवासी दहशत में है और मौत का क्रम जारी है। बेहला स्थित पुर्णोश्री के 168 अभ्युदय लस्कर रोड निवासी एक युवती पारामीता पाल (36) की मौत डेंगू के कारण हो गयी है। आरजी कर अस्पताल में पारामीता की मौत का करण डेंगू बताया गया है। उक्त अस्पताल में 12 नवंबर से युवती का इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भी रखा गया। लेकिन अंत तक पारामीता की रक्षा नहीं हो सकी। कोलकाता नगरपालिका में सात डेंगू पीड़ितों की मौत हो गई है राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की घोषणा के अनुसार, इस साल अब तक राज्य में डेंगू से मरने वालों की संख्या 23 बतायी गयी है। इस वर्ष अब अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या 47 हजार दर्ज किये गये । हालांकि डेंगू पीड़ितों और मरने वालों की संख्या अधिक है। लेकिन निजी सूत्रों के अनुसार, इस साल डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग अभी भी कम से कम 13 और डेंगू पीड़ितों की मौतों को लेकर विशेष जांच कर रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग को लगता है कि अगले 15 दिनों के भीतर डेंगू का प्रकोप कम हो जाएगा। 19 नवंबर को डेंगू से 5 साल की सुनिधि शर्मा की मौत हो गयी थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •