कोलकाता।फिलहाल देश में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ अगर कोई सिधे तन कर खड़ा है तो वह है राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। आज एक बार फिर दिल्ली सरकार को सामने रखते हुए उन्होंने सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह किसी से डरती नही है और उन्हें देखना है कि सीबीआई क्या करेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि हो सकता है कि कल कि मेरे खाना बनाने वाले को भी नोटिस भेज दें। इसी तरह से नोटिस भेजते रहिए, मैं भी देखती हूं कि कितना नोटिस आप भेजते हैं।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को चिटफंड कंपनियों द्वारा खरीदी गई। इसको लेकर उनके व्यक्तिगत सहायक (पीए) और तृणमूल के मुखपत्र जागो बांग्ला के निदेशकों में शामिल माणिक मजूमदार से सीबीआई पूछताछ को लेकर ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूछताछ के एक दिन बाद आज बजट पर मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी का दर्द छलका। केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं बजट के खिलाफ बोल रही हूं तो मुझे भी गिरफ्तार किया जा सकता है। कल हो सकता है कि मेरे खाना बनाने वाले को भी नोटिस भेज दें। इसी तरह से नोटिस भेजते रहिए, मैं भी देखती हूं कि कितना नोटिस आप भेजते हैं। उल्लेखनीय है कि माणिक से पूछताछ के साथ-साथ सीबीआई ने तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन तथा पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्शी को भी नोटिस भेजा है, ताकि इस मामले में पूछताछ की जा सके। केंद्र की भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि दम है तो हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़के दिखाइए। व्यक्तिगत हमले क्यों कर रहे हैं। आप लोगों को परेशान कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। गुरुवार को ममता बनर्जी के आवास के ठीक पास में स्थित उनके व्यक्तिगत सहायक पीए माणिक मजूमदार से सीबीआई की टीम ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की है। उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है। सीबीआई ने जानना चाहा है कि ममता बनर्जी की पेंटिंग्स को किस-किस चिटफंड कंपनियों के मालिकों ने खरीदा है।  वे रुपये किस अकाउंट में आए, कहां गए और किस-किस मद में खर्च किए गए हैं? जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि वर्ष 2012 और 2013 के दौरान कोलकाता के टाउन हॉल में ममता बनर्जी की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें से 20 से अधिक पेंटिंग्स रोज वैली कंपनी के मालिक गौतम कुंडू और सारदा चिटफंड समूह के मालिक सुदीप्त सेन ने खरीदी थी। इन आरोपों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोला था और दावा किया था कि ममता बनर्जी चिटफंड के पैसे से अपनी पार्टी चलाती हैं। इस पर ममता ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि इस आरोप को साबित करें, वे राजनीति छोड़ देंगी। इसके तुरंत बाद से सीबीआई ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। गुरुवार को करीब ढाई घंटे तक हुई पूछताछ और रिकॉर्ड किए गए बयान के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि निश्चित तौर पर ममता बनर्जी तीखी प्रतिक्रिया देंगी। उसी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बजट के बहाने जब उन्होंने मीडिया से बात की तो सीबीआई कार्रवाई को लेकर उनका दर्द छलका है।
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •