व्यवस्था ने कहा, आग बुझाने में लगेंगे 72 घंटे

मंत्री फिरहाद हकिम से लोगों ने कि दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

घटना स्थल पर दूसरे दिन भी पुलिस आयुक्त समेत रहे अन्य तैनात

पानी की कमी से व्यवस्था को छुटे पसीने

जगदीश यादव
कोलकाता। बडा़बाजार के बागड़ी मार्केट में लगी हाहाकारी आग से खबर के लिखे जाने तक धुंआ उठ रहा था। दमकल के लगभग 250 कर्मी दिन रात तेजी के साथ आग से जूझ रहें थें। जबकि आज घटना स्थल पर राज्य के शहरी विकास व पालिका मामले के मंत्री फिरहाद हकिम ने जाकर स्थिति का जायजा लिया। मंत्री के आते ही आग पीड़ितों ने उन्हें घेर लिया व कहा कि अगर आग साजिश का हिस्सा है तो लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हो और कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिरहाद हाकिम ने पीड़ितों को अश्वासन देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा भी किया व सम्भावित मदद की बात भी कही।  वहीं बात करने पर अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं के उपनिदेशक (पूर्वी जोन) तुषार कांति सेन ने आज बताया कि, हमने सबसे ऊपरी मंजिल पर आग को नियंत्रित कर लिया है। लेकिन आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए हमें 72 घंटे और लगेंगे। के उन्होंने कहा कि आग पर नियंत्रण पाने में समय लग रहा है, क्योंकि इमारत में सामान भरे हुए हैं। बागड़ी बाजार में जब रविवार सुबह आग लगी तो बाजार में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान थे, जिसमें इत्र, प्रसाधन सामग्री व फार्मास्यूटिकल सामान आदि शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा कि कुछ अग्निशमन कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग बाजार के अन्य हिस्सों में भी फैल गयी है। फिलहाल, 35 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। दमकलकर्मी बाजार में लगी आग पर काबू पाने के लिए छह दिशाओं से पानी का छिड़काव कर रहे हैं।मौके का मुआयना करने वाले पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज स्थित में कुछ सुधार आया है। दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि आग पर काबू पाने में अभी और कई घंटे लग सकते हैं।उन्होंने बताया कि आग करीब-करीब पूरी इमारत में फैल गयी है। दुकानों के भीतर भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग फैली है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर दुकानों के शटर बंद हैं। इस वजह से उन्हें दिक्कत हो रही है। इसके बावजूद वे आग बुझाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलाके में पानी की कमी होने के कारण भी आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है।इधर दूसरे दिन भी सुबह के समय कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन कार्यों का जायजा लिया एवं सुरक्षा समेत अन्य परिस्थितियों के बारे में घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से बात की। पुलिस आयुक्त सुबह 10 बजे से पहले ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे।‌ वहां अग्निशमन विभाग के उपनिदेशक तुषार कांति समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पुलिस आयुक्त के पहुंचने के बाद सभी लोग एक जगह एकत्रित हुए एवं उन्हें मार्केट में लगी आग को नियंत्रित करने संबंधी वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराया। कुछ देर तक आसपास घूमने और हालात का जायजा भी लिया।  इस पांच मंजिला इमारत में कमोबेश 1000 दुकानें और गोदाम मौजूद हैं। वहां तमाम तरह की दवाइयां, कपड़े और अन्य ज्वलनशील सामान मौजूद थे जिसकी वजह से घटना के 32 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया था जिसकी वजह से चार आम लोग और दो दमकलकर्मी अस्वस्थ हो गए थे। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है। आग लगने की वजह से सैकड़ों करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। पूजा से पहले घटित इस घटना ने व्यवसायियों के माथे पर बल ला दिया है।
Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •